Ghayal Unknown Facts: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने करियर की शुरुआत रोमांटिक फिल्मों से की थी. लेकिन एक ऐसी फिल्म आई जिसके बाद उनकी छवि एक दमदार एक्टर की बन गई जिनका गुस्सा खतरनाक होता है. महज 2.5 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बदल दिया था sunny deol का नसीब।
Ghayal Unknown Facts: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की इमेज कुछ ऐसी है जिनके चिल्लाने से हर कोई कांप जाता हो. कई फिल्मों में सनी देओल का यही अंदाज देखा गया और लोगों ने उसे पसंद भी किया. लेकिन ये बात जानकर आप हैरान हो जाएंगे कि सनी देओल शुरुआती दौर से ऐसे रोल नहीं करते थे. उन्होंने इंडस्ट्री में डेब्यू बतौर रोमांटिक हीरो किया था.
जी हां, 1983 में रिलीज हुई फिल्म बेताब से सनी देओल ने डेब्यू किया और इसके बाद कुछ फिल्में आईं जिनमें उनका रोल सॉफ्ट लड़के टाइप था. लेकिन जब 1990 में फिल्म घायल आई तो उसके बाद से सनी देओल की इमेज पूरी तरह से बदल गई थी.
घायल’ से पलट गई थी सनी देओल की इमेज
22 जून 1990 को फिल्म घायल रिलीज हुई थी. राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सनी देओल के पापा धर्मेंद्र ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में सनी देओल, मिनाक्षी शेषाद्री, राज बब्बर, अमरीश पुरी, मौसमी चटर्जी और कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकार नजर आए.
फिल्म के गाने ‘सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा’ उस समय काफी हिट हुआ था. इसके साथ फिल्म का डायलॉग ‘बलवंत राय के कुत्ते’ काफी फेमस हुआ था. फिल्म में सनी देओल का दहाड़ना लोगों को सिनेमाघरों तक खींच ले जाता था और इस फिल्म के बाद से सनी देओल को ज्यादातर एक्शन फिल्में ऑफर होने लगीं और वो एक्शन सुपरस्टार बनकर आज भी सिनेमाघरों में दहाड़ते हैं.
फिल्म घायल आमिर खान की फिल्म ‘दिल’ के साथ क्लैश हुई थी. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट थीं, लेकिन सनी देओल की फिल्म घायल ने ज्यादा कमाई की थी.
‘घायल’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk के मुताबिक, ‘घायल’ का बजट 2.50 करोड़ रुपए था जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसके बाद सनी देओल ने ‘गदर: एक प्रेम कथा’, ‘इंडियन’, ‘बॉर्डर’, ‘जीत’, ‘घायल’, ‘डर’, ‘चालबाज’, ‘विश्वात्मा’, ‘त्रिदेव’ और ‘गदर 2’ जैसी जबरदस्त फिल्में दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Dhruv Rathee Son Photo: फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी बने पापा, शेयर की बेबी बॉय की प्यारी सी तस्वीर